शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

07 पैसे में वोट की बिक्री



यदि परिवार में 04 वोट हैं और वह परिवार 500 रुपये में वोट बेच देता है तो एक व्यक्ति के हिस्से में आये 125 रुपये, जो अमूमन पांच वर्ष के लिए होते हैं। अब एक व्यक्ति को एक साल के हिसाब से 25 रुपये मिले और एक साल में 365 दिन होते हैं, तो एक दिन के लिए लगभग 07 पैसा प्रतिदिन मिला। अब सोचो कि जिस वोट को हम 07 पैसे में बेच रहे हैं वह वोट का अधिकार बाबासाहब ने कितने संघर्षों से हमें दिलवाया जिसका हम कैसा सदुपयोग कर रहे हैं, उसके ऊपर EVM ने हमारा वह भी अधिकार छीन लिया है। इसलिए उस मताधिकार को, अपने वोट को बचाने के लिए मूलनिवासी नायक मा0 वामन मेश्राम साहब के संयोजन में देशव्यापी परिवर्तन यात्रा चल रही है उसका हमें भरपूर सहयोग का चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें