OMG!
इस जगह नहीं मरता कोई, क्योंकि यहां 'मरना मना है...
2017/05/18 02:47:50
PM

जीहां इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हैं लेकिन यह सच है आइयें बताते है आपको कि यहां मरना क्यों मना है। मीडिया रिपोर्ट के माने तो लाॅन्गइयबेन के प्रशासन ने यहां पर मौत पर पाबंदी लगा दी है। वजह यह है कि नार्वे और उत्तरी ध्रुव पर इतनी ठंड होती है कि इंसान को खून भी जम जायेें। इसके अलावा ठंड में तो यहां का तापमान इतना ठंडा होता है कि जिंदगी दूभर हो जाती है । 2000 की आबादी वाले इस गांव में मरना मना है। प्रशासन के द्वारा मरने पर पाबंदी लगायें जानें के बाद पिछले 70 सालो में यहां एक भी मौत नहीं हुई है। आपको बता दें कि प्रशासन ने ऐसी पाबंदी आखिर लगाई क्यों। क्योंकि यहां का तापमान इतान कम होता है कि मरने के बाद इंसान की डेडबाॅडी सालो तक वैंसी की वैसी ही पड़ी रहती है। ठंड की वजह से डेडबाॅडी न तो सड़ती है और न ही गलती है ।एक शोध मे भी सामने आया है कि 1917 मे इंफ्लूएंजा के कारण एक इंसान की मौत हो गई थी। मरने के बाद इंफ्लूएंजा के वायरस वैसे के वैसे ही पड़े थे। दरअसल इंफ्लूएंजा एक संक्रमण की बिमारी है जो महामारी की तरह फैलती है । इसके कारण इंसान बुखार के चपेट मे आ जाता है और कमजोर हो जाता है । बीमारी फैलने के डर से ही प्रशासन ने इस शहर मे मरने पर पाबंदी लगा दी है। यहां जैसे ही कोई मरने वाला होता है या ऐसी कोई भी इमरजेंसी आती है उसे हेलीकाॅप्टर से किसी दूसरे इलाके मे ले जाया जाता है और मरने के बाद उसका अंतिम संस्कार भी वही होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें