शनिवार, 10 जून 2017

तेल पानी से सस्ताए फिर भी पैट्रोल 60 रुपए लीटर

तेल पानी से सस्ताए फिर भी पैट्रोल 60 रुपए लीटर

नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर भारतीय बास्केट में इसकी कीमत एक लीटर मिनरल वाटर से भी नीचे आ सकता था लेकिन सरकार के उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ौतरी के कारण इसका फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसारएगत सप्ताहांत भारतीय बास्केट में कच्चा तेल 2001ण्28 ;30ण्02 डॉलर प्रति बैरलद्ध रुपए प्रति बैरल पर आ गया। एक बैरल 158 लीटर होता है। अगर लीटर के संदर्भ में इसकी गणना की जाए तो यह 12ण्67 रुपए प्रति लीटर का पड़ेगा जो एक लीटर पानी के मूल्य 15 रुपए से भी कम है लेकिन सरकार के नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में 7 बार बढ़ौतरी करने से दिल्ली में पैट्रोल 59ण्35 रुपए और डीजल 45ण्03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उठाते हुए राजस्व घाटा कम करने के लिए सरकार ने गत 07 नवंबर से अब तक 3 बार पैट्रोल.डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है। 07 नवंबर को पैट्रोल पर उत्पाद शुल्क 1ण्60 रुपए तथा डीजल पर 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया थाए जबकि 16 दिसंबर को इनमें क्रमशरू 30 पैसे तथा 1ण्17 रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई थी। सरकार ने इससे पहले नवंबर 2014 से जनवरी 2015 के बीच भी चार बार में पैट्रोल पर उत्पाद शुल्क 7ण्75 रुपए तथा डीजल पर 6ण्50 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया था। इस प्रकार मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 7 बार में पैट्रोल पर उत्पाद शुल्क 11ण्02 रुपए तथा डीजल पर 9ण्97 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है।
सरकार के उत्पाद शुल्क बढ़ाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट का पूरा लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिल सका है। जून 2014 में 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका कच्चा तेल अब 30ण्02 डॉलर प्रति बैरल के आसपास तक उतर चुका है जो लगभग 11 साल का निचला स्तर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ;आईओसीएलद्ध के आंकड़ों के अनुसारए तेल कंपनियां रिफाइनरी से 22ण्46 रुपए प्रति लीटर की दर से पैट्रोल खरीदती है और डीलरों को 25ण्50 रुपए प्रति लीटर पर उपलब्ध कराती हैं। इस पर विशिष्ट उत्पाद शुल्क 19ण्73 रुपए प्रति लीटर है। वहींए डीजल का रिफाइनरी मूल्य 18ण्69 रुपए प्रति लीटर खरीदने के बाद डीलरों को 23ण्11 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जाता है जबकि इस पर विशिष्ट उत्पाद शुल्क 13ण्83 रुपए प्रति लीटर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस आंकड़ों को भी मानें तो सरकार ने उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ौतरी नहीं की होती तो लागों को पैट्रोल और डीजल दोगुने मूल्य पर नहीं खरीदना पड़ता।
पानी से सस्ता है कच्चा तेलः पर पेट्रोल.डीजल सस्ता हो रहा 32 पैसे और 85 पैसे
 ;15 श्रंदद्ध नई दिल्लीः मकर संक्राति और पोंगल त्योहारों के बीच सरकार ने आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे सस्ता कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल भले ही पानी से कम दामों में मिल रहा होए पर ज्यादा की उम्मीद लगाए बैठे आम आदमी को हल्की सी राहत ही दे पाई है। सस्ते हुई तेल की नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे से लागू होंगीण् दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 59ण्03 प्रति लीटर होंगीण् इससे पहले 31 दिसंबर को आईओसी ;इंडियन ऑयल कार्पोरेशनद्ध ने पेट्रोल की कीमतों में 63 पैसे और डीजल की कीमतों में 1ण्06 रुपए की कटौती की थीण् अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए हैंण् फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल ;159 लीटरद्ध 33ण्32 डॉलर हैण् 2016 में अब तक कच्चे तेल की कीमत 11ः घटकर पिछले 11 साल के निचले स्तर पर आ गई हैण् घरेलू बाजार में इसके दाम 2ए200 रुपए प्रति बैरल रह गए हैंण् यानी कच्चा तेल करीब 13ण्80 रुपए प्रति लीटर रह गया हैए जबकि देश में मिनरल वॉटर की औसत कीमत 20 रुपए प्रति लीटर हैण् साल 2015 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में अब तक कुल 1ण्98 रुपए की कटौती हुई है
पानी से भी सस्ता हुआ कच्चा तेलए पेट्रोल 32 और डीजल 85 पैसे सस्ता
श्रंदनंतल 15ए 2016ए 7रू18 च्ड प्ैज्
पेट्रोल और डीजल एक बार फिर सस्ता हुआ हैण् इस बार पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया हैण् नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से लागू होंगीण् दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 59ण्03 प्रति लीटर होंगीण् इससे पहले 31 दिसंबर को आईओसी ने पेट्रोल की कीमतों में 63 पैसे और डीजल की कीमतों में 1ण्06 रुपए की कटौती की थीण् बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए हैंण् फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल ;159 लीटरद्ध 33ण्32 डॉलर हैण् 2016 में अब तक कच्चे तेल की कीमत 11 प्रतिशत घटकर पिछले 11 साल के निचले स्तर पर आ गई हैण् घरेलू बाजार में इसके दाम 2ए200 रुपए प्रति बैरल रह गए हैंण् यानी कच्चा तेल करीब 13ण्80 रुपए प्रति लीटर रह गया हैए जबकि देश में मिनरल वॉटर की औसत कीमत 20 रुपए प्रति लीटर हैण्


तेल पानी से सस्ताए फिर भी पेट्रोल 60 रुपये लीटर
नयी दिल्लीए कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर भारतीय बास्केट में इसकी कीमत एक लीटर मिनरण्ण्ण् नयी दिल्लीए कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर भारतीय बास्केट में इसकी कीमत एक लीटर मिनरल वाटर से भी नीचे आ सकता था लेकिन सरकार के उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोतरी के कारण इसका फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसारए गत साप्ताहांत भारतीय बास्केट में कच्चा तेल 2001ण्28 ;30ण्02 डालर प्रति बैरलद्ध रुपये प्रति बैरल पर आ गया। एक बैरल 158 लीटर होता है। अगर लीटर के संदर्भ में इसकी गणना की जाये तो यह 12ण्67 रुपये प्रति लीटर का पड़ेगा जो एक लीटर पानी के मूल्य 15 रुपये से भी कम है। लेकिनए सरकार के नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में सात बार बढ़ोतरी करने से दिल्ली में पेटोल 59ण्35 रुपये और डीजल 45ण्03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उठाते हुये राजस्व घाटा कम करने के लिए सरकार ने गत 07 नवंबर से अब तक तीन बार पेट्रोल.डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है। 07 नवंबर को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 1ण्60 रुपये तथा डीजल पर 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया थाए जबकि 16 दिसंबर को इनमें क्रमशरू 30 पैसे तथा 1ण्17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी। सरकार ने इससे पहले नवंबर 2014 से जनवरी 2015 के बीच भी चार बार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 7ण्75 रुपये तथा डीजल पर 6ण्50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था। इस प्रकार मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सात बार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 11ण्02 रुपये तथा डीजल पर 9ण्97 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें