शनिवार, 23 दिसंबर 2017

अब भी ईवीएम मशीन के खिलाफ सड़कों पर आकर आंदोलन नहीं किया तो 2019 में भारत से लोकतंत्र की अर्थी उठेगी








गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद एक बार फिर ईवीएम मशीनों को लेकर साबित हो गया है कि भाजपा ईवीएम मशीन में घोटाला करके ही अनियंत्रित सŸा हासिल की है। क्योंकि गुजरात के चुनावों को चुनाव आयोग दूबारा टाला जाना और फिर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतणना पहले करा कर नतीजे घोषित करना साबित कर रहा है कि ईवीएम में घोटाला हुआ है और इन्हीं तमाम बातों को लेकर चुनाव आयोग की निस्पक्ष्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव आयोग भाजपा की दलाली कर रहा है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद भी अगर देश का 85 प्रतिशत मूलनिवासी बहुजन समाज अब भी ईवीएम मशीन के खिलाफ सड़कों पर आकर आंदोलन नहीं किया तो 2019 में भारत से लोकतंत्र की अर्थी उठेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें