गैंगरेप- 'गाय खाते हो इसलिए बेइज्ज़त कर रहे हैं'
हरियाणा के मेवात
में 25 अगस्त को एक बच्ची और महिला के कथित सामूहिक बलात्कार और एक दंपति
की हत्या के बाद पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल है.
मेवात में खासी मुस्लिम आबादी रहती है. ये घटना डिंगरहेड़ी गांव में हुई जहां चार लोग बुरी तरह घायल भी हुए थे.जहां ये घटना हुई वो खेतों के बीच एक अलग-थलग जगह थी, जहां ये मुस्लिम परिवार अकेले रहता है.
एक पीड़िता ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हमलावर ने मुझसे पूछा- तेरा पति कहां हैं? मैंने कहा गुड़गांव में है. फिर पूछा- कब आएगा? मैंने कहा बकरीद पर आएंगे. फिर वो बोला- तुम गाय खाते हो, इसलिए तुम्हारी बेइज्ज़ती कर रहे हैं."
पीड़िता ने बीबीसी के साथ बातचीत में ये आरोप भी लगाया कि उसे और नाबालिग बच्ची को कई तरह की यौन यातनाएं दी गईं.
मेव बिरादरी के स्थानीय नेता रमज़ान चौधरी बताते हैं कि इस घटना से पूरा मेवात इलाक़ा स्तब्ध है.
वो कहते हैं, "बहुत सदमे में हैं, सन्नाटा गूंज रहा है. हम बहुत ही ख़ौफ़ज़दा हैं क्योंकि इस तरह की ख़ौफ़नाक़ घटना इससे पहले हमारे इलाक़े में कभी नहीं हुई है. इस घटना के बाद से ज़बर्दस्त विरोध भी हुआ है और लोगों में खासा रोष है."
मेवात में इस घटना के बाद महापंचायत भी हो चुकी है और धरने और प्रदर्शन भी हुए हैं. वरिष्ठ वकील नूरुद्दीन नूर का दावा है कि ये सिर्फ़ एक आपराधिक मामला नहीं है.
वो कहते हैं, "ये रिकॉर्ड पर नहीं है और न ही अभी तक जांच का विषय है और न ही अदालत के सामने आया है. लेकिन ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे एक मानसिकता है जिसके तहत इतनी निर्ममता के साथ ये वारदात की गई है."
उन्होंने कहा- "ये बताने की कोशिश की जा रही है कि ये सिर्फ़ एक हादसा था. लेकिन जिस तरह की बर्बरता महिलाओं के साथ की गई, वो तभी होती है जब सोच समझकर, योजना के तहत हादसे को अंजाम दिया गया हो."
जनता दल यूनाइटेड के सांसद अनवर अली ने मेवात का दौरा करने के बाद कहा है कि इस केस को जानबूझकर दबाया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया, "शुरू से ही ये कोशिश थी कि इस मामले को दबाया जाए. सरकारी स्तर से अभियुक्तों को बचाने की कोशिशें हो रहीं थीं."
वो कहते हैं, "इसमें हिंदू मुसलमान का कोई सवाल नहीं हैं. जो दोषी हैं, वो दोषी हैं. हमारी सरकार उन्हें सज़ा दिलाएगी."
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना की जांच सीबीआई से कराने का आश्वासन दिया है.
ये चाहे सिर्फ़ आपराधिक मामला हो या फिर इसका मकसद धार्मिक उन्माद फैलाना हो, हालात ये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित मेवात में दहशत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें