मंगलवार, 13 सितंबर 2016

राजस्थान के गलता तीर्थ में छुपे हैं अनसुलझे रहस्य, वैज्ञानिक भी कर चुके हैं हाथ खड़े


राजस्थान के गलता तीर्थ में छुपे हैं अनसुलझे रहस्य, वैज्ञानिक भी कर चुके हैं हाथ खड़े

राजस्थान पूरातत्व का भंडार है । राजस्थान में हजारों साल पहले की संस्कृति के अवशेष आज भी देखने को मिल जायेंगे । इसके अलावा राजस्थान की धरा पर देवताओं के निवास करने के भी कई साक्ष्य मिलते हैं । यहां अनेक तीर्थ स्थल हैं जो किसी ना किसी रूप में रहस्य लिये हुए हैं । ऐसा ही एक तीर्थ स्थल है राजस्थान के जयपुर में गलता तीर्थ के नाम से । यहां एक ही मंदिर है जहां एक ऐसी प्रतिमा है जिसमे श्रीराम और श्रीकृष्ण दोनों के दर्शन एक ही प्रतिमा में हो जाते है । यहां एक नहीं अनेक रहस्य छुपे हुए हैं । लेकिन अफसोस जितनी महानता मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल पा रही है । चलिए हम आपको बताते हैं गलताजी तीर्थ के रहस्यों के बारे में

1गालव ऋषि ने की थी यहां तपस्या



ऋषि विश्वामित्र के शिष्य ऋषि गलवा ने यहाँ तपस्या की तब उनके लिए गँगा यहाँ गुप्त रूप से प्रकट हुई, जिसका पानी आज भी अंजान स्त्रोत से निकलता है ।

आगे पढ़िए आज तक पता नहीं चला गंगा के स्रोत का

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें