बुधवार, 26 जुलाई 2017

मोदी सरकार ने 3 सालों में जितना पैसा बूचड़खानों को दिया है, वो करोड़ों में है



बीफ को लेकर हंगामा है. बीफ के शक में भीड़ हत्याएं कर दे रही है. मौजूदा केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार के राजनीतिक एजेंडे में है. बीफ को लेकर सख्त है. यूपी में योगी सरकार नेअवैध बूचड़खानोंपर कार्रवाई की तो प्रदेश में मीट की ही किल्लत हो गई. लेकिन गौ हत्या और बूचड़खाने के खिलाफ रहने वाली केंद्र सरकार ने ही पिछले 3 सालों में एक दो करोड़ नहीं, बल्कि 67 करोड़ रुपये से बूचड़खानों की मदद की हैRTI के जरिए इस बात की जानकारी मिली है कि मोदी सरकार ने बूचड़खानों को चलाने के लिए 67 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. ये जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय) की तरफ से दी गई हैRTI में पूछा गया था कि साल 2014 से 17 तक बूचड़खानों को कितनी सब्सिडी दी गई. हर साल की रकम बताई जाए. पशुओं को काटने के लिए मशीनें खरीदने को किस साल और कितनी रकम दी गई. किस-किस राज्य को दी गईइन सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय ने बताया कि साल 2014-15 में 10 करोड़,  2015-16 में 27 करोड़ और 2016-17 में 30 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गईराज्यों को दी गई सब्सिडी में पहले दो साल सबसे ज्यादा रकम आंध्र प्रदेश को दी गई हैऐसे में ये सवाल उठे तो कोई हैरानी नहीं कि जब मोदी सरकार बीफ को लेकर इतनी गंभीर है तो क्यों बूचड़खानों को मदद दी जा रही है? एक तरफ बूचड़खानों को मदद, तो दूसरी तरफ बीफ बैन का शोर






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें